29 फरवरी,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी एक बार फिर बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। काइन जेमिसन की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत 242 रनों पर सिमट गया।
भारत के लिए हनुमा विहारी ने सबसे ज्यादा 55 रन की पारी खेली। इसके अलावा ओपनर पृथ्वी शॉ औऱ चेतेश्वर पुजारा ने 54-54 रनों की पारी खेली।
इसके साथ ही टीम इंडिया के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। भारत द्वारा बनाया गया 242 रन का स्कोर टेस्ट क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे कम स्कोर है जब टॉप 7 बल्लेबाजों में से तीन ने अर्धशतक जमाए हैं।
इस मामले में सबसे आगे पाकिस्तान है, जिसने 2003 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए टेस्ट मैच में एक पारी में 226 रन बनाए थे। इस दौरान टॉप 7 बल्लेबाजों में से 3 ने अर्धशतक जमाए थे।
न्यूजीलैंड के लिए काइल जेमिसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 औऱ नील वेग्नर ने 1 विकेट हासिल किया।