भारत के 37 साल के इस ऑलराउंडर ने लिया बड़ा फैसला, अचानक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से किया संन्यास का ऐलान
भारत और कर्नाटक के अनुभवी ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम ने सोमवार (22 दिसंबर) को क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। 37 वर्षीय गौतम ने करीब 14 साल तक घरेलू और आईपीएल क्रिकेट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और खुद को एक भरोसेमंद ऑलराउंडर के तौर पर स्थापित किया था।
गौतम ने भारत के लिए भले ही सिर्फ एक वनडे मुकाबला खेला हो, लेकिन घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए उनका योगदान काफी अहम रहा। वह सितंबर 2024 के बाद किसी भी प्रतिस्पर्धी मैच में नजर नहीं आए थे। अब उन्होंने आधिकारिक रूप से अपने खेल करियर को अलविदा कह दिया है।
क्रिकबज के मुताबिक, गौतम ने बेंगलुरु स्थित कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (केएससीए) कार्यालय में अपने संन्यास की घोषणा की। इस भावुक मौके पर उनके माता-पिता, पत्नी और बेटी भी मौजूद रहे। केएससीए अध्यक्ष और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी इस दौरान गौतम के करियर की सराहना की।
कृष्णप्पा गौतम अपनी दमदार बल्लेबाजी और चतुर ऑफ स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे। उन्होंने 17 नवंबर 2012 को उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी से कर्नाटक के लिए डेब्यू किया और अपने पहले ही मैच में सुरेश रैना जैसे बड़े नाम को आउट कर प्रभाव छोड़ा।
2016-17 का रणजी सीजन उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ, जब उन्होंने सिर्फ आठ मैचों में 27 विकेट झटके। इसके बाद 2017-18 रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ मैसूर में उन्होंने अपना पहला फर्स्ट क्लास शतक भी लगाया, जिससे एक सच्चे ऑलराउंडर के रूप में उनकी पहचान और मजबूत हुई।
गौतम ने 59 फर्स्ट क्लास और 68 लिस्ट ए मैचों में 320 से ज्यादा विकेट चटकाए, वहीं निचले क्रम में अहम रन भी जोड़े। टी20 क्रिकेट में उन्होंने 92 मैचों में 7.18 की इकोनॉमी से 74 विकेट लिए।
Also Read: LIVE Cricket Score
आईपीएल में भी कृष्णप्पा गौतम का सफर शानदार रहा। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी बड़ी फ्रेंचाइजियों का प्रतिनिधित्व किया। 36 आईपीएल मैचों में उन्होंने 247 रन बनाने के साथ 21 विकेट भी अपने नाम किए।