‘इंडिया बी’ टीम को भी नहीं हरा पाएगी पाकिस्तान, सुनील गावस्कर ने चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान के लिए मजे

Updated: Tue, Feb 25 2025 15:26 IST
Image Source: Twitter

Sunil Gavaskar: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने के बाद चौतरफा आलोचना का सामान करना पड़ रहा है। इस बीच भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि पाक टीम के लिए एक कमजोर भारचीत टीम को हराना भी मुश्किल होगा। 

रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में भारतीय टीम ने मौजूदा चैंपियन पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।

गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में कहा, “ मुझे लगता है इंडिया की बी टीम भी इस पाकिस्तान टीम को हरा सकती है। सी टीम, मैं पक्का नहीं कह सकता। लेकिन पाकिस्तान अपनी मौजूदा फॉर्म में बी टीम को बहुत-बहुत मुश्किल से हरा पाएगी।”

बता दें कि सोमवार (24 फरवरी) को न्यूजीलैंड को बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के साथ ही मेजबान पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई। 1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान में कोई आईसीसी टूर्नामेंट खेला जा रहा है। 

गावस्कर ने आगे कहा, “ मेरे हिसाब से बेंच स्ट्रेंथ की कमी चौंकाने वाली है। पाकिस्तान के पास हमेशा स्वभाविक टैलेंट रहा है। स्वाभाविक से अर्थ में कि वे हमेशा तकनीकी रूप से सही नहीं रहे होंगे, लेकिन उनके पास बल्ले और गेंद की सहज समझ थी। उदाहरण के लिए, इंजमाम-उल-हक को देखें। यदि आप उनके स्टांस को देखें, तो आप किसी युवा बल्लेबाज को ऐसा करने की सलाह नहीं देंगे, लेकिन उनका स्वभाव बहुत अच्छा था। इस तरह के स्वभाव के साथ, उन्होंने किसी भी तकनीकी कमी को पूरा किया।”

Also Read: Funding To Save Test Cricket

उन्होंने कहा, "यह चौंकाने है कि पाकिस्तान अब ऐसे टैलेंट नहीं दे पा रहा है। उनके पास पाकिस्तान सुपर लीग भी है। भारत ने लिमिटेड वाले क्रिकेट में इतने सारे युवा स्टार कैसे आए हैं? यह आईपीएल की वजह से है। वहां से खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी और अंततः भारत के लिए खेलने गए हैं। यह ऐसी चीज है जिसका पाकिस्तान क्रिकेट को विश्लेषण करना चाहिए। उन्हें यह पता लगाने की जरूरत है कि अब उनके पास वह बेंच स्ट्रेंथ क्यों नहीं है जो पहले हुआ करती थी।”

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें