न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह !
12 जनवरी। न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी-20 मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। भारतीय टी-20 टीम से संजू सैमसन को बाहर किया गया है।
इसके साथ - साथ शिखर धवन भी अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं। वहीं हार्दिक पांड्या भारतीय टी-20 टीम में शामिल नहीं किए गए हैं। गौरतलब है कि खबर आई थी कि हार्दिक पांड्या फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे जिसके कारण उन्हें भारत ए टीम से बाहर कर दिया गया था। आखिर में चयनकर्ताओं ने अनफिट हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड नहीं ले जाने का फैसला किया है।
भारतीय टी-20 टीम में क्रुणाल पांड्या और सूर्य कुमार यादव को दरकिनार कर दिया गया है। वहीं रोहित शर्मा और मोम्मद शमी श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में रेस्ट के बाद टी-20 टीम में वापसी हुई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में विकल्प विकेटकीपर की भूमिका केएल राहुल निभाते हुए नजर आने वाले हैं।
भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उकप्तान), केएल राहुल, एस धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दूबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर