भारत- पाकिस्तान मैच में बारिश का साया, फैन्स के लिए बुरी खबर

Updated: Sat, Jun 15 2019 17:23 IST
Twitter

15 जून। 

भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप में रविवार को होने वाले महामुकाबले के लिए दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक तैयार हैं और साथ ही वे यह भी दुआ कर रहै हैं कि इस मैच में बारिश खलल न डाले।

टूर्नामेंट में अभी तक बारिश के कारण चार मैच बिना गेंद डाले रद्द कर दिए गए हैं, जिसमें भारत और न्यूजीलैंड का मैच भी शामिल है। 

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से पहले शनिवार को यहां भारी बारिश हुई है। पिच पर कवर लगे हुए हैं। हालांकि, कुछ देर बाद बारिश चली और फिर बंद हो गई। इससे यहां आए क्रिकेट के प्रशंसकों में भी खुशी की लहर दौड़ गई। 

मौसम विभाग ने हालांकि, अनुमान लगाया है कि रविवार को रुक-रुक बारिश हो सकती हैं। इंग्लैंड के अनिश्चित मौसम को देखते हुए कुछ भी हो सकता है। 

विभाग के अनुसार, स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर 12 से 1 बजे तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। आसमान में बादल छाए रहेंगे और तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास होगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें