पाकिस्तान क्रिकेट टीम को डबल झटका, एशिया कप 2023 से बाहर हो सकते हैं 2 खतरनाक गेंदबाज

Updated: Tue, Sep 12 2023 07:23 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) और नसीम शाह (Naseem Shah) चोट के कारण एशिया कप 2023 के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं। दोनों गेंदबाजों को यह चोट भारत के खिलाफ रविवार-सोमवार को खेले गए सुपर 4 मुकाबले के दौरान लगी थी। 

ईएसपीएनक्रिकइनफो की खबर के अनुसार, हारिस रऊफ और नसीश शाह का श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को होने वाले सुपर 4 मुकाबले से बाहर होना लगभग तय है। इसके अलावा अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचती है तो उसमें भी दोनों का खेला मुश्किल है। 

पाकिस्तान ने इन दोनों चोटिल गेंदबाजों के बैकअप के तौर पर शाहनवाज दहानी औऱ जमान खान को टीम में शामिल किया है। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने साफ किया है कि इसका यह मतलब नहीं है कि रऊफ और नसीम टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वह टीम के मेडिकल पैनल की निगरानी में रहेंगे।  

पीसीबी ने एक बयान जारी कर रहा, " "अगले महीने शुरू होने आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए यह केवल एक एहतियाती कदम है। हारिस और नसीम टीम के मेडिकल पैनल की निगरानी में ही रहेंगे। अगर नसीमॉ या हारिस अगले सात दिन के लिए बाहर होते हैं, तो ही टीम मैनेजमेंट एसीसी टेक्निकल कमेटी से रिप्लेसमेंट का अनुरोध करेगा।"

Also Read: Live Score

भारत के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में रविवार के खेल के दौरान रऊफ को पसलियों में परेशानी हुई थी। जिसके चलते वह सोमवार को गेंदबाजी के लिए मैदान पर नहीं उतरे। वहीं रिजर्व डे के दौरान भारतीय पारी के 49वें ओवर के दौरान नसीम के दाएं कंधे में चोट लगी थी। जिसके बाद एहतियात के तौर पर दोनों बल्लेबाजी करने नहीं उतरे और पाकिस्तान की पारी 128 रनों पर सिमट गई। भारत ने यह मुकाबला 228 रन से जीता, जो पाकिस्तान के खिलाफ उसकी सबसे बड़ी जीत है।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें