चोटिल भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को लगे टांके, डरहम कैंप से पहले ठीक होने की उम्मीद

Updated: Sat, Jun 26 2021 20:17 IST
Cricket Image for Injured Indian Pacer Ishant Sharma Gets Stitches Player Will Recover Before Durha (Image Source: Google)

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद उनके बाएं हाथ की उंगलियों में टांके लगे हैं। हालांकि, चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वह एक या दो सप्ताह में स्वस्थ हो सकते हैं।

भारत को अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इससे पहले टीम डरहम में ट्रेनिंग कैंप करेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "इशांत को टांके आए हैं लेकिन चोट गंभीर नहीं है। वह ठीक हैं। टांके एक या दो सप्ताह में हटा दिए जाएंगे।"

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान रॉस टेलर के शॉट को रोकने के प्रयास के दौरान इशांत को चोट लगी थी। इशांत का यह सातवां ओवर था लेकिन चोट के बाद उनका ओवर जसप्रीत बुमराह ने पूरा किया था।

इशांत ने 31.2 ओवर तक गेंदबाजी की और तीन विकेट लिए। उन्होंने सभी विकेट पहली पारी में लिए। इशांत 15 जुलाई से पहले फिट हो सकते हैं जब टीम पांच मैचों की सीरीज को देखते हुए कैंप के लिए डरहम रवाना होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें