नेट्स पर कहर बरपा रहे थे Jasprit Bumrah, फैंस बोले - 'इंजर्ड मत हो जाना बुमराह भाई'
भारतीय टीम आयरलैंड के दौरे पर है, जहां उन्हें आयरिश टीम के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के साथ इंडियन पेसर जसप्रीत बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं। बुमराह आयरलैंड टूर पर इंडियन टीम की अगुवाई भी करेंगे। इस सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (18 अगस्त) को मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर खेला जाएगा जिसके लिए बुमराह नेट्स में खूब पसीना बहा रहे हैं।
बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो ट्विटर पर अपलोड किया है जिसमें वह अपनी घातक बाउंसर और यॉर्कर से बल्लेबाजों को परेशान करते नजर आए। बुमराह काफी फिट और अच्छी लय में दिखे। हालांकि इसके बावजूद इंडियन फैंस थोड़े चिंतित हैं। दरअसल, बुमराह को नेट्स पर दम दिखाता देख एक बार फिर फैंस को उनकी इंजरी की चिंता सताने लगी है। यही वजह है फैंस चाहते हैं कि बुमराह थोड़ा संभलकर और आराम से प्रैक्टिस करें।
बता दें कि जसप्रीत बुमराह बैक इंजरी से परेशान थे। यही वजह थी उन्होंने लंबे से क्रिकेट नहीं खेला। बुमराह ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 25 सितंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेला था जिसके बाद से वह ब्लू जर्सी में दोबारा नहीं दिखे। बीते समय में उन्होंने एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट मिस किये हैं जिस वजह से इंडियन टीम को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। यही वजह है फैंस चाहते हैं कि बुमराह अपना ध्यान रखे।
Also Read: Cricket History
आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया- जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।