चोट के कारण शिखर धवन नहीं कर पाए अभ्यास, भारतीय टीम को लगा झटका

Updated: Sat, Jun 03 2017 16:55 IST
शिखर धवन ()

3 जून, एजबेस्ट (CRICKETNMORE)। भारत और पाकिस्तान की टीम एजबेस्टन के मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ पंगा लेने वाली है। ऐसे में टीम इंडिया अभ्यास में मशगूल है। लेकिन शुक्रवार को एजबेस्टन में बारिश के कारण भारतीय टीम को इंडोर में अभ्यास करना पड़ा। भारतीय टीम ने रणनीति के तहत  गुलावी और पिली गेंद से अभ्यास किया।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

गौरतलब है कि गुलाबी और पीली गेंद , सफेद गेंद की अपेक्षा ज्यादा स्विंग करती है और जैसा की पाकिस्तान के गेंदबाज इंग्लिश कंडिशन में स्विंग का फायदा उठाएगे इसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इन गेंदों का इस्तमाल किया।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

हालांकि अभ्यास सत्र के सभी खिलाड़ी मौजूद थे लेकिन शिखर धवन शामिल नहीं हो पाए थे। गौरतलब है कि गुरूवार को अभ्यास करने के क्रम में उनकी पसलियों को झटका लगा था जिसके कारण शुक्रवार के अभ्यास सत्र में धवन शामिल नहीं हो सके।

शिखर धवन को टीम मैनेजमेंट ने होटल में आराम करने को कहा था। सभी जानते हैं कि धवन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए अहम खिलाड़ी हैं इसलिए उन्हें आराम करने की सलाह दी गई थी। हालांकि शनिवार को धवन अभ्यास करेगें और उनकी चोट को लेकर खतरा नहीं बताया जा रहा है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें