OMG: हेमिल्टन टेस्ट मैच से बाहर हुए न्यूजीलैंड तेज गेंदबाज टिम साउदी, न्यूजीलैंड टीम के लगा झटका

Updated: Thu, Mar 23 2017 14:54 IST
OMG: हेमिल्टन टेस्ट मैच से बाहर हुए न्यूजीलैंड तेज गेंदबाज टिम साउदी, न्यूजीलै ()

हेमिल्टन, 23 मार्च| साउथ अफ्रीका के खिलाफ हेमिल्टन में 25 मार्च से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच से पहले उप-कप्तान और तेज गेंदबाज टिम साउदी के बाहर होने से न्यूजीलैंड की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइंफो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या के कारण साउदी हेमिल्टन में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

इससे पहले, न्यूजीलैंड के नियमित तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट और सबसे अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर भी टीम से बाहर हो चुके हैं। बाउल्ट को वेलिंगटन में खेले गए टेस्ट मैच में पैर के ऊपरी हिस्से पर चोट लगी थी, वहीं टेलर को पहले टेस्ट मैच में जांघ के पिछले हिस्से में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके चलते वह श्रृंकला के शेष दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए। साउदी और टेलर तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम के साथ नहीं खेल पाएंगे, वहीं बाउल्ट की उपस्थिति को स्पष्ट नहीं किया गया है।

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे 

साउदी के स्थान पर नील वैगनर, मैट हेनरी, कोलिन डी ग्रैंडहोमे और जिमी नीशम में से किसी एक के नाम पर विचार किया जा सकता है। साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 25 से 29 मार्च के बीच हेमिल्टन में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच जहां पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था, वहीं दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल कर 1-0 से बढ़त बना रखी है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें