'इनको अंपायर्स कॉल देना ही नहीं है' लाइव मैच में अंपायर्स को ये क्या बोल गए रोहित
भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दौरान अंपायर्स कॉल एक ऐसा मुद्दा रहा जिसको लेकर दोनों टीमों के खेमे में निराशा देखने को मिली। अंपायर्स कॉल के चलते कुछ फैसले भारत के खिलाफ गए तो कुछ फैसले इंग्लिश टीम के खिलाफ भी गए। यही कारण रहा कि इस टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी अंपायर्स से निराश दिखे।
इस चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के दौरान अंग्रेज बल्लेबाजों के खिलाफ कई एलबीडब्ल्यू अपीलें हुई लेकिन ज्यादातर मौकों पर अंपायर्स कॉल हुई और वो इंग्लैंड के पक्ष में रही जिससे ना सिर्फ भारतीय फैंस नाखुश दिखे बल्कि कप्तान रोहित शर्मा भी काफी निराश दिखे। तभी रोहित को स्टंपमाइक पर ये बोलते हुए देखा गया, 'ये लोग फैसला करके आए हैं कि इन लोगों को अंपायर्स कॉल देना ही नहीं है।'
हालांकि, इसके बावजूद भारतीय टीम इंग्लैंड को दूसरी पारी में 145 रनों पर रोकने में सफल रही और फिलहाल भारतीय टीम चौथे टेस्ट के साथ-साथ सीरीज भी जीतने के करीब नजर आ रही है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में शानदार अर्द्धशतक लगाया जिसके चलते भारत जीत के काफी करीब है। रोहित ने आउट होने से पहले 81 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेली और उनकी इस पारी ने भारत को मैच में आगे ला खड़ा किया।
हालांकि, रोहित के आउट होते ही रजत पाटीदार भी बिना खाता खोले आउट हो गए और इस समय ऐसा लगा कि भारत मुसीबत में पड़ सकता है लेकिन इसके बाद रविंद्र जड़ेजा और शुभमन गिल ने लंच तक भारत का एक भी विकेट नहीं गिरने दिया और अब दूसरे सेशन में इन दोनों खिलाड़ियों पर काफी दारोमदार होगा।
Also Read: Live Score
इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहली इनिंग में 353 रन बनाए थे इसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 307 रन ही बना सकी थी। इंग्लिश टीम को पहली इनिंग के बाद 46 रनों की बढ़त मिली थी, लेकिन इसके बाद मेजबान टीम ने इंग्लैंड को दूसरी इनिंग में महज 145 रनों पर ऑल आउट कर दिया। अब भारतीय टीम को ये मैच जीतने के लिए 192 रन बनाने हैं।