इस दिग्गज क्रिकेटर का नाम है इतना लंबा, जानकर हो जाएंगे हैरान

Updated: Sun, Jan 27 2019 17:31 IST
Google

वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन तेज स्विंग गेंदबाजों में से एक श्रीलंका के चामिंडा वास आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। श्रीलंका में।जितने भी तेज गेंदबाज हुए उसमें वास सर्वश्रेष्ठ रहे हैं। आइये उनके जन्मदिन के अवसर पर जानते हैं उनसे जुड़ी कई रोचक बातें।

1) शुरुआती जीवन- चामिंडा वास का जन्म 27 जनवरी साल 1974 को श्रीलंका के मतुमगला( वाटला) में हुआ हैं। उनका जन्म एक कैथोलिक परिवार में हुआ हैं। वो बचपन से ही बहुत धार्मिक है और उन्हें पूजा पाठ का बहुत शौख हैं।

2) सबसे लंबे नाम वाला खिलाड़ी- ये बात जानकर हैरानी होगी कि चामिंडा वास क्रिकेट इतिहास में सबसे लंबे नाम वाले खिलाड़ी हैं। वास का पूरा नाम "वर्नाकुला सूर्या पताबेंडिगे उसंथा जोसफ चामिंडा वास" हैं।

3) वनडे  में 2 बार किया है यह कारनामा-  चामिंडा वास ने दो बार वनडे मैचों में हैट ट्रिक विकेट लेने का कारनामा किया हैं। उन्होंने अपनी पहली हैट-ट्रिक ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध तो वहीं अपनी दूसरीं हैट ट्रिक साल 2003 में हुए वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ हासिल की।

4) सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड- चामिंडा वास के नाम किसी वनडे मैच की एक पारी में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं। वास ने साल 2001 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हुए वनडे मैच के दैरान 19 रन देकर कुल 8 विकेट चटकाएं। रोचक बात यह है कि जिस दिन वास ने यह कारनामा किया उस दिन उनकी पत्नी का जन्मदिन था और वास ने मैच के बाद यह खुलासा किया कि उनकी पत्नी ने कहा था कि वो मैच में 7 विकेट लेकर जल्दी मैच खत्म करके घर आये।

5)साल 2003 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट- चामिंडा वास साल 2003 में हुए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनें। उन्होंने उस टूर्नामेंट में कुल 23 विकेट चटकाएं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन बांग्लादेश के खिलाफ 25 रन देकर 6 विकेट का रहा।

6) ये रहा अविश्वसनीय- चामिंडा वास ने साल 2008 में ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन वास को साल 2011 वर्ल्ड कप में भारत और श्रीलंका के बीच हुए फाइनल मैच में श्रीलंका ने उन्हें बैक अप खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें