ILT20: जेम्स विंस के तूफान में उड़ी MI, पोलार्ड-राशिद खान-बोल्ट-ब्रावो के होने के बावजूद फाइनल से बाहर

Updated: Sat, Feb 11 2023 08:46 IST
International League T20

International League T20, 2023: इंटरनेशनल लीग टी20 क्वालीफायर 2 मुकाबले में कीरोन पोलार्ड की टीम राशिद खान, ट्रेंट बोल्ड, ड्वेन ब्रावो और निकोलस पूरन जैसे शानदार खिलाड़ियों के होने के बावजूद हारकर फाइनल की रेस से बाहर हो गई है। क्रिस लिन की टीम Gulf Giants ने 4 विकेट से MI Emirates को करारी शिकस्त दी है।

गल्फ जायंट की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 64 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद MI Emirates की टीम को कप्तान कीरोन पोलार्ड का सहारा मिला। नंबर 6 पर बैटिंग करते हुए पोलार्ड ने कप्तानी पारी खेली और 35 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाए। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 4 छक्के निकले।

पोलार्ड के अलावा Muhammad Waseem ने 31 और निकोलस पूरन ने 29 रनों की पारी खेली। Gulf Giants की ओर से डेविड वीज और क्रिस जॉर्डन सबसे कामयाब गेंदबाज रहे दोनों खिलाड़ियों के खाते में 2-2 विकेट आए। वहीं कार्लोस ब्राथवेड ने 1 विकेट झटका। MI Emirates की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें: बैसाखी के सहारे चलने को मजबूर हुए ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर हुए भावुक

रनचेज के दौरान गल्फ जायंट के सलामी बल्लेबाज जेम्स विंस ने सितारों से सजी मुंबई की टीम पर हमला बोल दिया। एक छोर से गल्फ जायंट टीम के लगातार विकेट गिरते रहे लेकिन, जेम्स विंस एक छोर पर टिके रहे और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। जेम्स विंस ने 56 गेंदों पर नाबाद 83 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 1 छक्का निकला। MI के लिए राशिद खान और फजलहुक्क फारुखी ने 2-2 विकेट झटके। गल्फ जायंट की टीम ने 18.1 ओवर में रनचेज कर लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें