'इंडिया के पास नए खिलाड़ी बनाने की मशीन आ गई है', पहले वनडे के बाद पाकिस्तानी पूर्व कप्तान ने जमकर की भारत की तारीफ
पहले वनडे में धमाकेदार डेब्यू करने वाले क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्ध कृष्णा की चौतरफा तारीफ हो रही है। इसी कड़ी में अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक भी शामिल हो गए हैं। इंजमाम ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर भारतीय टीम की भी जमकर तारीफ की है।
इंजमाम का मानना है कि भारत के पास नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पैदा करने की कोई मशीन आ चुकी है। उन्होंने विशेषकर क्रुणाल और प्रसिद्ध की जमकर तारीफ करते हुए अपनी राय रखी है।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने अपने यू-ट्युब चैनल पर बात करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि भारत के पास नए खिलाड़ियों को पैदा करने की कोई मशीन आ गई है। इस बार फिर से दो डेब्यूटेंट थे। यह सीनियर क्रिकेटरों को स्पष्ट संकेत देता है कि आपको टीम में बने रहने के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मैं ऑस्ट्रेलिया के बाद से देख रहा हूं कि भारत के युवा खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं।'
आगे बोलते हुए इंज़माम ने कहा, 'फॉर्मैट कोई भी हो, ,कोई ना कोई युवा आगे आता है और शानदार प्रदर्शन करता है। सीनियर्स की अपनी भूमिका होती है, लेकिन जब जूनियर इस तरह का प्रदर्शन करते हैं, तो यह टीम के बारे में बहुत कुछ बोलता है। पिछले छह महीनों में भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इस बार क्रुणाल और प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने डेब्यू पर शानदार काम किया।'