बटलर और हेल्स को पाकिस्तान से मिली चेतावनी, पूर्व क्रिकेटर ने दिखाया अपने बॉलर्स का डर

Updated: Sat, Nov 12 2022 12:14 IST
Image Source: Google

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइल में इंग्लैंड ने इंडिया के खिलाफ एक तरफा मैच जीता। इस मुकाबले में इंग्लिश टीम के सलामी बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स(86) और जोस बटलर(80) ने नाबाद 170 रनों की साझेदारी करके 169 रनों का टारगेट महज़ 16 ओवर में प्राप्त कर लिया था। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ बहुत अच्छी फॉर्म में नज़र आ रहे है, लेकिन टूर्नामेंट के फाइनल मैच से पहले पाकिस्तान से उन्हें चेतावनी मिल चुकी है। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट इंजमाम उल हक ने यह साफ कर दिया है कि पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लिश बल्लेबाज़ बेखौफ अंदाज में रन नहीं बना पाएंगे।

इंजमाम उल हक ने एक इंटरव्यू के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स और जोस बटलर की तारीफ करते हुए अपना बयान दिया। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने जिस तरह प्रदर्शन किया, वह बेहद ही अच्छा था, लेकिन हमारी गेंदबाज़ी इंडिया की गेंदबाज़ी से काफी बेहतर है। मुझे नहीं लगता है कि वह ऐसा प्रदर्शन फाइनल में भी कर पाएंगे।

दबाव में खेला इंडिया: पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए इंडियन टीम की हार पर भी अपना मत रखा। इंजमाम के अनुसार सेमीफाइनल में इंडिया दवाब में खेला जिस वज़ह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इंजमाम बोले, 'हमे इंग्लैंड को क्रेडिट देना चाहिए। मैं बहुत पहले से ये कहता आया हूं कि इंडिया को बड़े मैचों में दिक्कत आ रही है। हम यह एशिया कप से ही देख रहे हैं। इंडिया बड़े मैचों में नहीं खेल पा रहा है।'

ये भी पढ़ें: 'बिलियन डॉलर वाली इंडस्ट्री पीछे रह गई और हम आगे निकल गए': रमीज राजा

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, Fantasy XI टिप्स और प्रीव्यू

बता दें कि ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था। सुपर-12 राउंड के दौरान ग्रुप बी में पाकिस्तान ने भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना मैच गंवाया था, लेकिन इसके बाद उन्होंने वापसी की और नीदरलैंड्स, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। कप्तान बाबर फॉर्म में नहीं थे, लेकिन सेमीफाइनल में उन्होंने अपने बल्ले का दम दिखाया और अर्धशतकीय पारी खेली। अब पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों ही टीमें मजबूत नज़र आ रही है, ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में फैंस को एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें