IPL: दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में वापस आएगा ये बड़ा दिग्गज, पंजाब के खिलाफ टीम में होगें शामिल

Updated: Fri, Apr 14 2017 18:10 IST

14 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दिल्ली डेयरडेविल्स के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर शनिवार (15 अप्रैल) को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाले मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस चिकनपॉक्स के कारण दिल्ली डेयरडेविल्स के इस सीजन के शुरूआती मैच नहीं खेल पाए थे। दिल्ली डेयरडेविल्स को आईपीएल 10 में अब तक हुए दो मैचों एक में जीत औऱ एक में हार मिली है। श्रेयस के आने से दिल्ली की टीम के बल्लेबाजी क्रम को औऱ मजबूती मिलेगी।

 PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

संजू सैमसन ने पुणे के खिलाफ हुए मुकाबले में शानदार शतक जड़ा था और उससे पहले बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आरसीबी के खिलाफ ताबड़तोड़ अर्धशतक लगया था। अय्यर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला मे खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में उन्हें टीम का हिस्सा बनाया गया था।

हालांकि वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने अय्यर की वापसी की पुष्टि करते हुए कहा कि “वह टीम के साथ जुड़ गए हैं और हम सब के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं। मुझे लगता है कि वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। लेकिन ये टीम संयोजन के ऊपर निर्भर होगा कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा या नहीं।“

 PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें