BREAKING NEWS पैट कमिंस की जगह आईपीएल 2018 में यह तेज गेंदबाज हो रहा है मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल

Updated: Tue, Apr 10 2018 15:55 IST

10 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज पैट कमिंस पीठ में चोट के कारण आईपीएल 2018 से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार (10 अप्रैल) को इसकी जानकारी दी। कमिंस ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान पीठ में दर्द की शिकायत की थी। 

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

ऐसे में अब मुंबई इंडियंस की टीम में पैट कमिंस की जगह किसे शामिल किया जाएगा यह अभी तक एक रहस्य है। लेकिन पैट कमिंस के रिप्लेसमेंट को लेकर पांच बड़े नाम सामने आ रहे हैं। आगे क्लिक करके जाने

 

खबरों की मानें तो पैट कमिंस की जगह आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन ले सकते हैं। अभी हाल ही में समाप्त हुए बिग बैश लीग में झाई रिचर्डसन ने कमाल की गेंदबाजी की थी। 

 

इसके अलावा न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन के नाम भी भी चर्चा है। लॉकी फर्ग्यूसन ने आईपीएल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की टीम का हिस्सा थे और साथ ही आईपीएल में सबसे तेज गेंद फंकने का रिकॉर्ड भी बनाया था। आईपीएल 2018 के ऑक्शन में लॉकी फर्ग्यूसन को किसी ने नहीं खरीदा था।

 

एडम मिल्ने भी एक कमाल के गेंदबाज हैं। आरसीबी के लिए आईपीएल खेल चुके एडम मिल्ने के पास अच्छा खासा अनुभव है। इसके अलावा एडम मिल्ने अपनी गेंदबाजी में रफ्तार भी लाते हैं और 150KMP/H की तेजी से गेंद डाल सकते हैं।

साउथ अफ्रीकी युवा तेज गेंदबाज जूनियर दाला भी इस लिस्ट में शामिल है। हो सकता है कि मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट जूनियर दाला को टीम में शामल करें। भारत के खिलाप टी- 20 सीरीज में जूनियर दाला ने अपनी गेंदबाजी से सभी को हैरान किया था। यहां तक कि कोहली भी जूनियर दाला की गेंदबाजी देखकर चकित रहो गए थे।

सैम करेन इंग्लैंड के तेज गेंजबाज हैं और बल्लेबाजी भी कर सकने में माहिर हैं। सैम करेन केकेआर के लिए चुने गए तेज गेंदबाज टॉम करेन के भाई है। सैम करेन की बात करें तो अभी तक इंग्लैंड के लिए तो नहीं खेले हैं लेकिन उनकी योग्यता के बारे में सभी को पता है। देखने वाली बात होगी कि किसे मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2018 में खेलने का मौका देती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें