क्रिस गेल का सहारा लेकर इस दिग्गज ने आईपीएल में खेलने वाली सभी टीमों को दे डाली धमकी
16 अप्रैल, मोहाली (CRICKETNMORE)। मोहाली में खेले गए आईपीएल के 12वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ क्रिस गेल ने धमाका किया और शानदार 33 गेंद पर 63 रन की पारी खेली।
अपनी धमाकेदार पारी में क्रिस गेल ने 7 चौके और 4 छ्क्के जमाकर कमाल कर दिया। क्रिस गेल को उनके शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
टी- 20 क्रिकेट में क्रिस गेल का यह 54वां मैन ऑफ द मैच का खिताब है। क्रिस गेल के धमाकेदार पारी के कारण ही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 197 रन बना पाने में सफल रही थी।
ऐसे में मैच के बाद केएल राहुल ने दूसरी टीमों के लिए गेल का फॉर्म में आना बुरी खबर बताई है। केएल राहुल ने कहा कि क्रिस गेल एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो विरोधी टीमों के गेंदबाजी आक्रमण झट से बौना साबित कर देते हैं।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
हमारी टीम यही चाह रही है कि पूरे टूर्नामेंट में गेल का आक्रमण इसी अंदाज से चलता रहे। गेल अकेले ही मैच का पासा पलट सकने वाले खिलाड़ी हैं। दूसरी टीमों के अंदर अब क्रिस गेल का खौंफ जाग उठा है।
किंग्स इलेवन पंजाब का अगला मुकाबला अब 19 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होना है।