इन दो खिलाड़ियों को नहीं खरीद पाने से निराश है मुंबई इंडियंस, महेला जयवर्धने ने किया खुलासा

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

30 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 में मुंबई इंडियंस की टीम ने कुल 25 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

मुुंबई इंडियंस टीम के कोच महेला जयवर्धने ने जहां एक और अपनी टीम के लिए खरीदे गए खिलाड़ियों से खुश हैं तो वहीं 2 खिलाड़ियों को खरीद नहीं पाने का उन्हें काफी अफसोस है।

जयवर्धने ने खुलासा किया है कि ऑक्शन में जिन- जिन खिलाड़ियों को खरीदने की रणनीति बनाई थी वो सफल रहा लेकिन यदि केएल राहुल और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा होते तो कमाल हो जाता।

गौरतलब है मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने पैट कमिंस  और मुस्ताफिजुर रहमान जैसे तेज गेंदबाजों को खरीद पाने में सफल रहे। जयवर्धने ने कहा कि हमारी योजना इन दोनों तेज गेंदबाजों को खरीदने की थी जो सफल रही। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

ये है मुंबई इंडियंस की पूरी टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या, इशान किशन, किरोन पोलार्ड, पैट कमिंस, सूर्यकुमार यादव, मुस्ताफिजुर रहमान, एविन लेविस, बेन कटिंग,राहुल चाहर, प्रदीप सांगवान, जेसन बेहरनडॉर्फ, जेपी डुमिनी, सौरभ तिवारी, तजिंदर सिंह, अकिला धनंजय, निधीश दिनेशन, आदित्य तरे, सिद्धेश लाड, मयंक मार्कंडेय, शरद लुम्बा, अनुकूल रॉय, मोहसिन खान।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें