IPL Match 49 भविष्यवाणी: बैंगलोर बनाम राजस्थान, जानिए किस टीम की होगी जीत ?

Updated: Tue, Apr 30 2019 14:04 IST
Twitter

30 अप्रैल। राजस्थान रॉयल्स आज यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल-12 के मैच में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी। दोनों टीमों के लिए यह मैच करो - मरो वाला मैच है। जिस टीम की जीत होगी उस टीम के प्लेऑफ में बने रहने की उम्मीद होगी।

राजस्थान की टीम इस समय लीग की अंकतालिका में 12 मैचों में पांच जीत और सात हार के साथ 10 अंक लेकर सातवें नंबर पर है। टीम की कोशिश बीते दो मैचों से चले आ रहे अपने विजयी क्रम को जारी रखने की होगी। प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उसे अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे। आगे देखें भविष्यवाणी, किस टीम की होगी जीत ?►

 

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच 20 मैच खेले गए हैं जिसमें 8 मैच बैंगलोर की टीम को जीत मिली है तो वहीं 10 मैच में राजस्थान को जीत मिली है। वहीं 2 मैच में कोई परिणाम नहीं निकला है।

बैंगलोर में
बैंगलोर के चिन्नास्वामी में दोनों टीमों के बीच 8 मैच खेले गए हैं जिसमें 4 मैच आरसीबी और 2 मैच राजस्थान की टीम जीतने में सफल रही है। 2 मैच में कोई फैसला नहीं।

सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट ( आरसीबी बनाम राजस्थान)

राजस्थान रॉयल्स के लिए सर्वाधिक रन: अजिंक्य रहाणे (347)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सर्वाधिक रन: एबी डिविलियर्स (407)

राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे अधिक विकेट: श्रेयस गोपाल (9)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सबसे अधिक विकेट: युजवेंद्र चहल (10)

आगे देखें भविष्यवाणी, किस टीम की होगी जीत ?►

 

संभावित प्लेइंग XI

आरसीबी
पार्थिव पटेल (wk), विराट कोहली (C), एबी डिविलियर्स, हेनरिक क्लासेन / शिम्रोन हेटिमर, गुरकीरत मान, मार्कस स्टोइनिस, टिम साउथी / मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल

राजस्थान

अजिंक्य रहाणे, लियाम लिविंगस्टोन, संजू सैमसन (wk), स्टीव स्मिथ (C), एश्टन टर्नर, रियान पराग, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, ओशन थॉमस, वरुण आरोन

कहां होगा मैच

एम। चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

लाइव मैच

मैच का लाइव टेलीकास्ट रात 8 बजे से होगा। टीवी पर मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर तो वहीं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगा। आगे देखें भविष्यवाणी, किस टीम की होगी जीत ?►

 

भविष्यवाणी

साल 2018 से लेकर अबतक दोनों टीमों के बीच 3 मैच हुए हैं जिसमें राजस्थान तीनों मैच जीतने में सफल रही है। वहीं राजस्थान की टीम अपने पिछले दोनों मैच जीत चुकी है। वहीं दूसरी ओर आरसीबी को अपने पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। वैसे आरसीबी अपने घर पर यह मैच खेलने वाली है। इसका मतलब ये है कि मेहमान टीम आजके मैच में दबाव होगी।

कागज पर साफ तौर से आऱसीबी मजबूत है लेकिन राजस्थान की टीम पूरे आत्मविश्वास में नजर आ रही है। एक तरफ रहाणे, सैमसन और स्टीव स्मिथ पर बल्लेबीजी में अच्छा करने की जिम्मेदारी होगी तो वहीं गेंदबाजी में वरूण एरॉन, श्रेयस गोपाल को अच्छा करना होगा। वहीं दूसरी तरफ कोहली, डीवीलियर्स यदि आजके मैच में अपनी बल्लेबाजी से कमाल करने में सफल रहे तो यकिनन आरसीबी को जीत मिलेगी।

सोशल मिडिया ट्रेंड

आरसीबी (72 फीसदी)

राजस्थान (28 फीसदी)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें