IPL 2020: मुंबई इंडियंस-चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में कई बड़े रिकॉर्ड्स दांव पर,रोहित-धोनी इतिहास रचने के करीब

Updated: Sat, Sep 19 2020 00:03 IST
Image Credit: Google

शनिवार (19 सितंबर) को आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच होने वाले महामुकाबले के साथ आईपीएल (IPL in UAE) के 13वें सीजन का आगाज हो जाएगा। दोनों ही आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमें हैं औऱ एक-दूसरे की चिर-प्रतिद्वंदी भी।

मुंबई और चेन्नई के बीच कुल 30 मैच खेले गए हैं, जिसमें मुंबई ने 18 औऱ चेन्नई ने 12 मैच जीते हैं। आईपीएल के पहले मैच में तीन बाद दोनों टीमें आमनें-सामनें आई हैं, जिसमें मुंबई ने दो और चेन्नई ने एक बार जीत हासिल की है। आईपीएल 2019 में दोनों के बीच कुल 4 मैच हुए थे और चेन्नई एक भी नहीं जीत पाई थी। आईपीएल 2019 के फाइनल में चेन्नई को मात देकर ही मुंबई ने चौथी बार खिताब अपने नाम किया था। 

इस मुकाबले  में कई रिकॉर्ड्स भी बन सकते हैं, आइए उनपर डालते हैं एक नजर

1. रोहित शर्मा (4998 रन) आईपीएल में 5000 रन पूरे करने से 102 रन दूर हैं। सुरेश रैना (5368 रन) और विराट कोहली (5412 रन) के बाद रोहित आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। 

2. रोहित शर्मा (194) अगर इस मुकाबले में 6 छक्के जड़ने में कामयाब हो जाते हैं तो वह आईपीएल में 200 छक्के पूरे कर लेंगे। अब तक सिर्फ क्रिस गेल,एबी डी विलियर्स औऱ एमएस धोनी जैसे दिग्गज बल्लेबाज ही यह कारनामा कर पाए हैं। 

3. रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 27 मैचों में 705 रन बनाए हैं। पहले मैच में 43 रन बनाते ही वह चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल 747 रनों के साथ विराट कोहली इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। 

4. एमएस धोनी अगर इस मैच में 4 छक्के जड़ने में कामयाब हो जाते हैं तो वह आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में एबी डी विलियर्स को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। अब तक धोनी ने इस टूर्नामेंट में 209 छक्के मारे हैं, वहीं डी विलियर्स के नाम पर 212 छक्के दर्ज हैं।

5. एमएस धोनी 68 रन औऱ बनाते ही आईपीएल में अपने 4500 रन पूरे कर लेंगे। आईपीएल के इतिहास में अब तक सिर्फ पांच बल्लेबाजों ही इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।

6. रविंद्र जडेजा (1927) को आईपीएल में 2000 रन पूरे करने के लिए 73 रनों की दरकार है। अगर इस मैच में जडेजा इस आंकड़े को छू लेते हैं तो वह आईपीएल में 2000 रन के साथ 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। जडेजा ने अब तक आईपीएल करियर में 108 विकेट हासिल किए हैं। 

7. ड्वेन ब्रावो आईपीएल में 150 विकेट पूरे करने से तीन विकेट दूर हैं। ब्रावो ने इस टूर्नामेंट में खेले गए 134 मैचों में 147 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल के इतिहास में अब तक सिर्फ चार ही गेंदबाज लसिथ मलिंगा (170), अमित मिश्रा (157), हरभजन सिंह (150), पीयूष चावला (150) ही यह कारनाम कर पाए हैं। 

8. ड्वेन ब्रावो (118 विकेट) चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम करने से सिर्फ तीन विकेट दूर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा 120 विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें