IPL 2020: आकाश चोपड़ा ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए चुनी आदर्श प्लेइंग XI, क्रिस गेल को किया बाहर

Updated: Mon, Sep 14 2020 11:58 IST
Twitter

मशहूर भारतीय कमेंटेटर वह पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो के जरिए बातचीत करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया। आकाश ने सबको चौंकाते हुए वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल को ओपनर के तौर पर नहीं चुना। इन्होंने टीम के कप्तान केएल राहुल तथा मयंक अग्रवाल को ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में जगह दी है। तीसरे नंबर पर इन्होंने करुण नायर और मंदीप सिंह में से किसी एक को शामिल करने की बात कही है।

चौथे नंबर पर इन्होंने वेस्टइंडीज के खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को जगह दी है तो वहीं पांचवें पर ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल शामिल है। इस प्लेइंग इलेवन में युवा बल्लेबाज सरफराज खान को छठे नंबर पर जगह मिली है। 

इस टीम में 7वें नंबर पर कृष्णप्पा गौतम तथा 8वें पर इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन को बतौर ऑलराउंडर चुना है। इसके अलावा स्पिन विभाग में युवा अफगानी स्पिनर मुजीब उर रहमान और भारत के रवि बिशनोई को रखा है। इस टीम में एकमात्र प्रमुख तेज गेंदबाज के रूप में भारत के मोहम्मद शमी को जगह मिली है।

आकाश चोपड़ा ने साधारण गेंदबाजी के कारण किंग्स इलेवन पंजाब को टूर्नामेंट में संघर्ष करना पड़ सकता है। भले ही बल्लेबाजी में इस साल कुछ अच्छे विकल्प शामिल है लेकिन गेंदबाजी में इतनी गहराई नहीं है।

आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी दिखती है

केएल राहुल(कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर/मनदीप सिंह, निकोलस पूरन(विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, कृष्णप्पा गौतम, क्रिस जॉर्डन, मुजीब उर रहमान, रवि बिशनोई, मोहम्मद शमी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें