आकाश चोपड़ा का चेन्नई की टीम को सलाह, इन दो बदलाव के साथ टीम वापस जीत की पटरी पर आ सकती है

Updated: Fri, Oct 23 2020 17:48 IST
Aakash Chopra

23 अक्टूबर को शारजाह के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच से पहले मशहूर भारतीय कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने चेन्नई की टीम को एक बड़ी सलाह दी है। 

आकाश ने मैच से पहले अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि चेन्नई की टीम के लिए यह मुकाबला करो या मारो का होगा। और अगर आज के मैच में चेन्नई को जीत हासिल करनी है तो टीम में उन्हें एक बड़ा बदलाव करना होगा जिससे शायद टीम वापस जीत के पटरी पर लौट सकती है। 

उन्होंने कहा कि धोनी को युवा बल्लेबाज एन जगदीसन को टीम में शामिल करना होगा क्योंकि उन्होंने आरसीबी के खिलाफ हुए एक मैच में जब मौका मिला तो 30 रनों की ऊपर की पारी खेली थी। साथ ही उन्होंने कहा की केदार जाधव की जगह टीम में एक अतिरिक्त गेंदबाज खेलाया जा सकता है। उन्होंने कहा की बाकी की टीम जैसी है वैसी ही रहने दे। 

आकाश चोपड़ा ने कहा, "अगर सीएसके की टीम युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहती है तो जगदीसन मेरी पहली पसंद होंगे क्योंकि उन्होंने एक मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। मैं यह भी कहना चाहता हूँ की उन्हें केदार की जगह पर किसी और गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए। "


उन्होंने आगे कहा, "चेन्नई को बाकी की टीम ऐसी ही रखनी चाहिए और फिर देखते है की आगे क्या होता है क्योंकि अभी भी आप टूर्नामेंट से पूरी तरीके से बाहर नहीं हुए है। उन्हें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए और कम से कम इस मैच में खुद को एक और मौका देना चाहिए। "


 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें