DC ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, बुमराह-बोल्ट की हुई वापसी; देखें दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन

Updated: Thu, Nov 05 2020 19:42 IST
IPL 2020 DC VS MI

IPL 2020, DC VS MI: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे मैच में  दिल्ली के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यह आईपीएल सीजन 13 का पहला प्लेऑफ मुकाबला है। इस मैच की खास बात यह है कि दिल्ली और मुंबई की टीम में जो टीम आज के मैच में जीत दर्ज करेगी उसे सीधे फाइनल में एंट्री मिल जाएगी।

इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम में जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और हार्दिका पांड्या की वापसी हुई है। बता दें कि पिछले मैच के दौरान मुंबई की टीम ने गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट को आराम दिया था और उनकी जगह पैटिंसन और धवल कुलकर्णी को टीम में शामिल किया था। दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम अनचेंज खेल रही है।

दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन :

मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर, नाथन कूल्टर नाइल

दिल्ली कैपिटल्स - पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान),अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोयनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबादा, एनरिक नॉर्खिया, डेनियल सैम्स

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें