IPL 2020: कोच शेन बॉन्ड ने कहा, जसप्रीत बुमराह को नई गेंद देना हमारी रणनीति का हिस्सा था
6 अक्टूबर(मंगलवार) को अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम पर खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 57 रनों से हरा दिया। मुंबई के लिए इस जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जिन्होंने 4 ओवर में महज 20 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। पिछले कुछ मैचों में बुमराह आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे थे लेकिन इस मैच में उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी को वापस पटरी पर लाते हुए राजस्थान के बल्लेबाजों पर दबाव बना के रखा।
मैच के बाद मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने कह कि बुमराह बहुत दिनों से नयी गेंद से गेंदबाजी करना चाह रहे थे ताकि वो शुरू में जाकर आक्रामक तेवर दिखा सके। उन्होंने कहा कि मुंबई की टीम को राजस्थान के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को जल्द से जल्द पवेलियन भेजना था इसलिए उन्होंने बुमराह के हाथ में नयी गेंद दी। साथ में बॉन्ड ने यह भी कहा कि जसप्रीत बुमराह की मजबूती उनकी यॉर्कर है और उन्होंने इसका बखूबी इस्तेमाल किया।
बॉन्ड ने मैच खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, " राजस्थान रॉयल्स के मैच से पहले ही हमारे बीच यह विचार हुआ था कि बुमराह नई गेंद के साथ गेंदबाजी करेंगे। उन्होंने हमारे लिए पॉवरप्ले में बेहतरीन तरीके से गेंदबाजी की। "
आगे बात करते हुए बॉन्ड ने कहा कि पिच गेंदबाजी के अनुकूल थी और उसपर घास भी थी जिससे बुमराह को मदद मिली। उन्होंने कहा की राजस्थान के सारे अच्छे बल्लेबाज टॉप ऑर्डर में ही खेलते है इसलिए हमें जल्दी से जल्दी उन्हें आउट करना था।