IPL 2020: IPL 2020: कप्तान राहुल के अर्धशतक के दम पर पंजाब ने चेन्नई को दिया 179 रनों का लक्ष्य

Updated: Sun, Oct 04 2020 21:36 IST
KXIP VS CSK

कप्तान लोकेश राहुल (63) की अर्धशतकीय पारी और बाकी बल्लेबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा है। पंजाब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और उसके सभी बल्लेबाजों ने अच्छा योगदान देते हुए टीम को 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 178 रनों के स्कोर तक पहुंचाया।

अंत के ओवरों में देखा जाए तो चेन्नई ने वापसी की और पंजाब को 200 के करीब जाने से रोक दिया।

पंजाब की शुरुआत जरूर धीमी मिली, लेकिन बाद में राहुल और निकोलस पूरन ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए बड़े शॉट्स लगाए।

मयंक अग्रवाल के रूप में पंजाब ने अपना पहला विकेट नौवें ओवर की पहली गेंद पर 61 रनों पर खो दिया। मयंक ने 19 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 26 रन बनाए।

इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे मनदीप सिंह ने भी अच्छा योगदान दिया और 16 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 27 रन बनाए।

इसके बाद राहुल और निकोलस पूरन ने पंजाब को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया। पूरन ने 17 गेंदों पर 33 रन बनाए। उनकी पारी में तीन चौके और एक छक्का शामिल रहे।

पूरन के जाने के बाद अगली ही गेंद पर शार्दूल ठाकुर ने राहुल को भी महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच करा दिया। राहुल ने अपनी पारी में 52 गेंदें खेलीं और सात चौकों के अलावा एक छक्का मारा।

यहां से पंजाब के स्कोर में 10-15 रन कम रह गए। सरफराज खान 14 और ग्लैन मैकस्वेल 11 रन बनाकर नाबाद रहे।

आखिरी के पांच ओवरों में पंजाब ने 48 रन बनाए।

चेन्नई के लिए ठाकुर ने दो विकेट लिए। रवींद्र जडेजा और पीयूष चावला ने भी एक-एक विकेट लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें