IPL 2020: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला, देखिए दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग XI

Updated: Tue, Oct 06 2020 19:18 IST
MI vs RR

मुम्बई इंडियंस ने यहां के शेख जाएद स्टेडियम में मंगलवार को राजस्थान रायल्स के साथ जारी आईपीएल के 13वें सीजन के 20वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही मुम्बई इंडियंस का यह छठा मैच है जबकि स्टीव स्मिथ के नेतृत्व में खेल रही राजस्थान रॉयल्स का पांचवां मैच है।

मुम्बई ने पांच में से तीन मैच जीते हैं जबकि दो में उसे हार मिली है। वह छह अंकों के साथ आठ टीमों की तालिका में दूसरे स्थान पर है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के भी छह अंक हैं लेकिन मुम्बई का नेट रनरेट बेहतर है।

दूसरी ओर, राजस्थान ने दो मैच जीते हैं और इतने ही गंवाए हैं। उसके खाते में चार अंक हैं और वह पांचवें स्थान पर है।
 

दोनों टीमों का प्लेइंग XI

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चाहर, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट

राजस्थान रॉयल्स : जोस बटलर, एस स्मिथ(कप्तान), संजू सैमसन, यशस्वी जैसवाल, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, टॉम कुरैन, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें