EXCLUSIVE: किंग्स XI पंजाब के ऑलराउंडर जिमी नीशम ने बताया आईपीएल का अपना सबसे फेवरेट पल, देखें Video

Updated: Sat, Sep 26 2020 13:26 IST
Jimmy Neesham

न्यूजीलैंड  की ओर से खेलने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के ऑलराउंडर जिमी नीशम ने CRICKETNMORE के साथ एक खास बातचीत की।  इस दौरान "रैपिड फायर " राउंड में उन्होंने अपने करियर और निजी जीवन से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। आइये निचे देखते है रिपोर्टर द्वारा पूछे गए कुछ दिलचस्प सवाल और निशम द्वारा दिए गए जवाब। 

सवाल :  आप अपनी फेवरेट आईपीएल पल बताइये ?

जवाब : ब्रेंडन मैकुलम द्वारा लगाया गया आईपीएल के पहले सीजन के पहले मैच में उनका जबरदस्त शतक। 

सवाल :  आपका पसंदीदा स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ?

जवाब : लेब्रोन जेम्स। 
आपकों बता दें की लेब्रोन जेम्स अमेरिका के मशहूर बास्केटबॉल प्लेयर है। 

सवाल : अभी के  किंग्स एलेवेन पंजाब की टीम में आपके पसंदीदा खिलाड़ी ?
जवाब : ग्लेन मैक्सवैल 

सवाल : आपके फेवरेट एक्टर और एक्ट्रेस :
जवाब : मुझे एक्टर में  पॉल राइट और एक्ट्रेस में जेनिफर लॉरेंस पसंद है। 

सवाल : आपकी फेवरेट डिश (भोजन)?
जवाब: इटालियन 

सवाल : फेवरेट हॉलिडे डेस्टिनेशन ?
जवाब : न्यूजीलैंड 

जिम्मी नीशम का पूरा इंटरव्यू निचे गए वीडियो में दखिये।  आपकों बता दें की किंग्स इलेवन  पंजाब का अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 27 सितंबर को शारजाह के मैदान पर भारतीय समयनुसार शाम 7 :30 से खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें