पंजाब के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने कहा, सुपरपॉवर मिलते ही बनाना चाहते है कोरोना वैक्सीन
किंग्स इलेवन पंजाब ने भले ही आईपीएल-13 में धीमी शुरुआत की है लेकिन टीम के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है।
बिश्नोई ने अभी तक 6 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 8.13 की इकॉनमी से कुल 7 विकेट चटकाए है। बिश्नोई ने एक खास बातचीत में अपनी निजी और बाहरी जिंदगी से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए।
इन सारे सवालों के बीच जब उनसे ये सवाल पूछा गया कि अगर उन्हें एक सुपरपॉवर मिलता तो वो क्या करते?
इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, " मेरे पास सुपरपॉवर होता तो मैं कोरोना की वैक्सीन बना देता।"
इसके अलावा रवि बिश्नोई ने कई और सवालों के जवाब दिए। जब उनसे पूछा गया की उनके फेवरेट डांसर कौन है तो उन्होंने बॉलीवुड के मशहूर सुपरस्टार हृतिक रौशन तथा कुछ सालों पहले ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाले टाइगर श्रॉफ का भी नाम लिया।
इसके अलावा रवि बिश्नोई ने पंजाब के कप्तान केएल राहुल की भी तारीफ की।
यह पूछे जाने पर की किंग्स इलेवन पंजाब में किस खिलाड़ी का फैशन सेंस सबसे अच्छा है? उन्होंने जवाब दिया, "राहुल भईया।"
बता दें कि पंजाब की टीम अभी पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर मौजूद है। टीम का अगला मैच 10 अक्टूबर को केकेआर के खिलाफ होगा।