IPL 2020: सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी के दम पर मुंबई ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 194 रनों का लक्ष्य

Updated: Tue, Oct 06 2020 21:46 IST
MI vs RR

मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 में राजस्थान रॉयल्स के सामने 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 193 रन बनाए हैं। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

मौजूदा विजेता के लिए सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जमाया। उन्होंने 79 रनों की पारी खेली जिसमें 47 गेंदों का सामना कर 11 चौके और दो छक्के मारे।

हार्दिक ने उनका साथ देते हुए अंत में 19 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 30 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 35 रनों का योगदान दिया।

राजस्थान के लिए श्रेयस गोपाल ने दो विकेट लिए, कार्तिक त्यागी और जोफ्रा आर्चर ने एक-एक विकेट लिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें