IPL 2020: रहाणे को मिड-सीजन ट्रांसफर में नहीं छोड़ेगी दिल्ली की टीम , बताया ये कारण
आईपीएल का 20 वां सीजन कुछ दिनों में अपने आधे-पड़ाव पर पहुँच जाएगा और इस दौरान सभी टीमें अपने 7-7 मैच खत्म कर लेंगी। इस बार आईपीएल में मिड सीजन ट्रांसफर होगा जिसके तहत कोई भी टीम अपने जरुरत के हिसाब से दूसरे टीम के खिलाड़ी को आपसी सहमति से लेन देन कर सकती है। इसका नियम यह है की उस खिलाड़ी ने दो से ज्यादा मैच नहीं खेले हो।
कई टीम में ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें एक बार भी इस सीजन अपनी टीम से प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिला है। इन खिलाड़ियों में किंग्स इलेवन पंजाब के तरफ से खेलने वाले क्रिस गेल, राजस्थान रॉयल्स के डेविड मिलर, आरसीबी के मार्कस स्टोइनिस , दिल्ली के तरफ से खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे के अलावा कई और खिलाड़ी भी शामिल है।
लेकिन दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट शायद अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे को टीम से जाने नहीं देना चाहती है और कहा है कि रहाणे अच्छे फॉर्म में है और जरुरत पड़ने पर आने वाले मैचों में प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते है। उनके अनुसार अभी शिखर धवन और पृथ्वी शॉ अच्छी शुरुआत दे रहे है इसलिए वो उस संयोजन के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहते।
दिल्ली कैपिटल्स के एक अधिकारी ने कहा, "आप सोशल मीडिया पर लोगों की राय सुनकर टीम का चुनाव नहीं कर सकते है। रहाणे एक बेजोड़ बल्लेबाज है और उनकी मौजूदगी में टीम को हौसला मिलता है। लेकिन बात ये है की टॉप ऑर्डर में धवन और शॉ अच्छा कर रहे है इसलिए अभी हम उन्हीं के साथ ही जा रहे है।"
ये पूछे जाने पर भी की क्या रहाणे को इस बार दिल्ली की टीम मिड सीजन ट्रांसफर में दूसरे टीम के साथ अदला-बदली करेगी? इस बात का जवाब देते हुए दिल्ली के उस अधिकारी ने कहा कि बाहर कई लोग कई तरह की बातें कर रहे है लेकिन रहाणे उनके टीम के अहम हिस्से है और वो आगे के कुछ महत्वपूर्ण मैचों में टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते है।