आकाश चोपड़ा ने चुनी दिल्ली कैपिटल्स की पसंदीदा प्लेइंग XI, स्टीव स्मिथ को किया बाहर

Updated: Tue, Apr 06 2021 13:06 IST
Image Source: Google

पूर्व भारतीय बल्लेबाज व वर्तामन में मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो के जरिए बात करते हुए ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलवेन का चुनाव किया है।

आकाश चोपड़ा ने इस टीम में बतौर ओपनर बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन और पृथ्वी शॉ को चुना है। तीसरे नंबर पर उन्होंने भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को रखा है। इस प्लेइंग इलवेन में चौथे नंबर टीम के कप्तान ऋषभ पंत काबिज है। आकाश चोपड़ा ने इस टीम में पांचवें स्थान पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर का रखा है।

इस पूर्व क्रिकेटर ने इस प्लेइंग इलेवन में ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस के रूप में एकमात्र स्पेशलिस्ट ऑलराउंडर का रखा है। इस टीम में आकाश चोपड़ा ने आर अश्विन और अमित मिश्रा के रूप में दो मुख्य स्पिनरों को जगह दी है। टीम में अगर तेज गेंदबाजों की बात की जाए तो साउथ अफ्रीका के कागिसो राबाडा 9वें नंबर पर और एनरिक नॉर्खिया 10वें नंबर पर मौजूद है। 11वें नंबर पर आकाश चोपड़ा ने दो विकल्प रखे हैं जिसमें पहला नाम उमेश यादव और दूसरा ईशांत शर्मा का है।

आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी दिखती है-

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत(कप्तान व विकेटकीपर), शिमरोन हेटयामर, मार्कस स्टोइनिस, आर अश्विन, अमित शर्मा, कागिसो राबाडा, एनरिक नॉर्खिया, उमेश यादव/ ईशांत शर्मा

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें