IPL 2021: क्या CSK में यह विकेटकीपर-बल्लेबाज लेगा धोनी की जगह? नए पोस्ट पर फैंस ने किया रिएक्ट

Updated: Tue, Apr 13 2021 11:41 IST
Image Source: Google

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए पिछले सीजन से कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। टीम के ऐसे प्रदर्शन के बाद सबसे ज्यादा सवाल कप्तान एमएस धोनी पर उठ रहे हैं और कहीं ना कहीं इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी के कप्तानी करने के तरीके और बल्लेबाजी में थोड़ी गिरवाट जरूर आई है।

टीम के पास उनके अलावा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाजों में ये जगदीसन है जो आने वाले समय में चेन्नई की टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।

अब हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिसियल  टि्वटर हैंडल ने एक पोस्ट किया जिसमें टीम के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी युवा जगदीसन के साथ नजर आए। इस पोस्ट के बाद कुछ लोगों ने ऐसे कयास लगाए की धोनी के बाद तमिलनाडु का यह युवा क्रिकेटर भविष्य में धोनी की जगह ले सकता है।

गौरतलब है कि आईपीएल 2020 में चेन्नई की टीम को पॉइंट्स टेबल पर 7वें स्थान पर रहना पड़ा था। इस सीजन के पहले मैच में सीएसके को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 7 विकेट की करारी शिकस्त मिली।

चेन्नई का अगला मुकाबला 16 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा और कहीं ना कहीं टीम को एक धमकेदार जीत की जीत के साथ वापस पटरी पर आने की जरूरत है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें