IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स को लगा तगड़ा झटका, बेन स्टोक्स हुए आईपीएल से बाहर

Updated: Wed, Apr 14 2021 04:48 IST
Image Source: Google

IPL 2021: बेन स्टोक्स इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो गए हैं। राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान तब चोट लगी थी जब उन्होंने क्रिस गेल का कैच लपका था। इस दौरान डाइव मारते वक्त उनके बांए हाथ में चोट आई थी अब संदेह है कि शायद उनके हाथ की हड्डी टूट गई है।

कैच लपकने के बाद जब स्टोक्स विकेट का जश्न मनाने के लिए उठे थे तब उन्हें थोड़ी असहजता में देखा गया था। हालांकि, इसके बावजूद वह बल्लेबाजी करने के लिए आए थे। बल्लेबाजी में स्टोक्स कुछ खास नहीं कर सके थे और बिना खाता खोले 0 पर आउट हो गए थे। चोट की गंभीरता के आधार पर अब स्टोक्स का आकलन किया जाएगा।

द इंडिपेंडेंट में छपी रिपोर्ट के अनुसार स्टोक्स एक सप्ताह तक भारत में ही रहेंगे। स्टोक्स की इंजरी को लेकर ईसीबी और रॉयल्स के बीच बातचीत शुरू हो चुकी है। रिकवरी की योजना बनाने से पहले उनका एक्स-रे किया जाएगा उसके बाद उनकी रिकवरी का कार्यक्रम तय होगा। इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज खेलनी है ऐसे में स्टोक्स का टीम में होना काफी मायने रखता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें