IPL 2021 - धुआंधार पारी के बाद शतक से चुके फाफ डु प्लेसिस, चेन्नई ने केकेआर को दिया 221 रनों का लक्ष्य
फॉफ डुप्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ के अर्धशतकों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के 14वें सीजन के 15वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 221 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 220 रन का विशाल स्कोर बनाया। टीम को ऋतुराज गायकवाड़ (64) और फाफ डुप्लेसिस (नाबाद 95) ने पहले विकेट के लिए 77 गेंदों पर 115 रनों की शतकीय साझेदारी की।
लंबी होती जा रही इस साझेदारी को वरुण चक्रवर्ती ने गायकवाड़ को पैट कमिंस के हाथों कैच कराकर तोड़ा। गायकवाड़ ने 42 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के लगाए। उनके आउट होने के बाद डुप्लेसिस ने मोईन अली (25) के साथ दूसरे विकेट के लिए 27 गेंदों पर 50 रनों की साझेदारी की।
मोईन को सुनील नरेन ने स्टंपिंग कराया। मोईन ने 12 गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्के लगाए। उनके आउट होने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (17) और डुप्लेसिस ने तीसरे विकेट के लिए 19 गेंदों पर 36 रनों की साझेदारी करके टीम को 220 रनों तक पहुंचाया। चेन्नई ने अंतिम पांच ओवरों में 76 रन बनाए। चेन्नई का कोलकाता के खिलाफ यह सर्वोच्च स्कोर है।
डुप्लेसिस ने 60 गेंदों पर नौ चौके और चार छक्के लगाए। धोनी ने आठ गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया। रवींद्र जडेजा ने एक गेंद पर नाबाद छह रन बनाए।
कोलकाता के लिए सुनील नरेन, आंद्र रसल और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक सफलता मिली।