IPL 2021: 'वॉर्नर वॉर्नर वॉर्नर', कप्तानी छिनने से ठीक पहले डेविड वॉर्नर का छलका था दर्द

Updated: Sun, May 02 2021 13:00 IST
Image Source: Twitter

IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बड़ा फैसला करते हुए डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटा दिया है।  SRH के मैनेजमेंट ने वॉर्नर को हटाने की घोषणा करते हुए केन विलयमसन को आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों के लिए टीम का कप्तान बनाया है। यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कप्तानी छिनने से ठीक एक दिन पहले वॉर्नर ने एक इमोशनल पोस्ट किया था।

डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट की थी जिसमें वह SRH की जर्सी में शतक लगाने के बाद सेलिब्रेट करते हुए नजर आ  रहे हैं। यह वीडियो काफी भाव विभोर कर देने वाला है। वीडियो में मैदान पर बैठे लाखों लोग 'वॉर्नर वॉर्नर वॉर्नर' कहते हुए हैदराबाद के कप्तान को चीयर कर रहे  थे।

डेविड वॉर्नर की कप्तानी में हैदराबाद की टीम ने 2016 में आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाबी पाई थी। इसके अलावी वॉर्नर की ही कप्तानी में टीम ने 4 बार प्लेऑफ खेला है। एक सीजन खराब होने के बाद दिग्गज खिलाड़ी के साथ ऐसा बरताव कुछ हद तक ठीक नहीं है।

मालूम हो कि सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2021 में 6 मैचों में केवल 1 में जीत दर्ज करने में कामयाबी पाई है। हैदराबाद की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे आंठवे नंबर पर है। हैदराबाद टीम का अगला मुकाबला राज्सथान रॉयल्स के खिलाफ 2 मई को होना है जिसमें विलियमसन कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें