16 करोड़ के खिलाड़ी क्रिस मॉरिस का छलका दर्द, कहा-'लोग मुझे हमेशा कम आंकते हैं'

Updated: Fri, Apr 16 2021 17:57 IST
Image Source: Google

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में रॉयल्स के विस्फोटक ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया था। मॉरिस ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से 36 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स को उस मुकाबले को जीतवा दिया।

इस मैच से पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में संजू सैमसन ने अंतिम गेंद पर सिंगल ना लेकर क्रिस मॉरिस की जगह खुदको स्ट्राइक पर रखने का फैसला किया था। उस मुकाबले में रॉयल्स की टीम को शिक्सत का सामना करना पड़ा था। क्रिस मॉरिस से जब इससे जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया।

क्रिस मॉरिस ने कहा, 'लोग मुझे हमेशा कम आंकते हैं, उन्हें नहीं पता मैं कितनी तेज दौड़ता हूं। संजू उस रात जिस तरह बॉल को हिट कर रहे थे, वह किसी सपने से कम नहीं था। मैं बहुत दुखी नहीं होता, अगर संजू सैमसन आखिरी गेंद पर छक्का लगा लगाकर उस मुकाबले को हमें जीता देते।'

हालांकि, उस समय मॉरिस के चेहरे के भाव इस बात को बया करते थे कि अगर सैमसन उन्हें स्ट्राइक देते तो फिर वह मैच जीता सकते थे। बता दें कि क्रिस मॉरिस को इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये देकर मॉरिस को खरीदा है। वह आईपीएल के इतिहास में अब तक के सबसे मंहगे खिलाड़ी हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें