VIDEO: DK से हुई भारी चूक, 2 रन बनाने वाले डु प्लेसिस ने बना दिए 86 रन

Updated: Fri, Oct 15 2021 23:05 IST
Cricket Image for Ipl 2021 Final Dinesh Karthik Fails To Stump Faf Du Plessis Watch Video (IPL 2021 final (Image Source: Twitter))

IPL 2021 Final CSK Vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दुबई में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में सीएसके के सलामी बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस ने शानदार 86 रनों की पारी खेली। फॉफ डु प्लेसिस की इस पारी के लिए केकेआर के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भी पूरा श्रेय दिया जाना चाहिए।

दिनेश कार्तिक ने जब फॉफ डु प्लेसिस 2 रन पर थे तब उनका आसान सा कैच छोड़ा था। खेल के तीसरे ओवर में, शाकिब अल हसन ने एक खूबसूरत आर्म-डिलीवरी फेंकी। फाफ डू प्लेसिस गेंद की टर्न और फ्लाइट से बीट हो गए और उन्होंने अपना शॉट बहुत जल्दी खेला। वह अपना पिछला पैर उठा बैठे और गेंद पूरी तरह से उनसे छूट गई।

फॉफ डु प्लेसिस का कैच जब छूटा तब चेन्नई सुपर किंग्स ने केवल 9 रन बनाए थे। ऐसे में यह कैच केकेआर के लिए काफी ज्यादा प्रभावशाली साबित हो सकता था। खबर लिखे जाने तक केकेआर ने 4 विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए हैं। वहीं अगर मैच की बात करें तो केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। फाफ डु प्लेसिस ने 86 रनों की पारी खेली वहीं उनके साथी ऋतुराज गायकवाड़ ने 32 रन बनाए। केकेआर की तरफ से सुनील नरेन ने दो और शिवम मावी ने एक विकेट अपने नाम किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें