आंद्रे रसेल के 'रॉकेट रफ्तार' शॉट से बाल-बाल बचे दिनेश कार्तिक, गेंद लगती तो हो जाते IPL 2021 से बाहर

Updated: Tue, Apr 06 2021 12:11 IST
Image Source: Twitter

IPL 2021: आईपीएल सीजन 14 का आगाज 9 अप्रैल से हो रहा है। ऐसे में सभी टीमें मुकाबले से पहले कमर कस रही हैं। इस बीच केकेआर के खिलाड़ी अपकमिंग सीजन में पूरी तरह से तैयार होने के लिए अभ्यास मैच में सक्रिय रूप से शामिल हुए। दो बार की आईपीएल चैंपियन ने महाराष्ट्र के डी वाई पाटिल स्टेडियम में इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच खेला।

इस मैच के दौरान केकेआर के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक बाल-बाल बचे हैं। बल्लेबाजी के दौरान वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसल ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े दिनेश कार्तिक की ओर ऐसा शॉट मारा जिसे देखकर एक पल के लिए दिनेश कार्तिक हक्के बक्के रह गए और बाल-बाल बचे।

दिनेश कार्तिक के पास अपनी ओर तेजी से आती गेंद से बचने के लिए बहुत ही कम समय था लेकिन फिर भी दिनेश कार्तिक ने फुर्ती दिखाई और खुदको आंद्रे रसल के खतरनाक शॉट से बचा लिया। आंद्रे रसेल हार्ड हिटर बल्लेबाज हैं और उन्होंने जिस तेजी से गेंद को हिट किया था उसको देखकर ऐसा लगता है कि अगर यह गेंद कार्तिक को लगती तो फिर वह पूरे आईपीएल से बाहर हो सकते थे।

कार्तिक के लिए सौभाग्य रहा कि उन्हें किसी तरह की कोई चोट नहीं लगी। बता दें कि इयोन मोर्गन की कप्तानी में केकेआर को आईपीएल 2021 का अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 11 अप्रैल को खेलना है। यह मुकाबला चैन्नई के मैदान पर खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें