VIDEO: रोहित शर्मा को दर्द में देखकर रितिका हो गई थीं परेशान, 'हिटमैन' की तकलीफ महसूस कर रही थीं पत्नी

Updated: Wed, Apr 14 2021 12:58 IST
Image Source: Twitter

IPL 2021, KKR Vs MI: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को केकेआर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए देखा गया था। हालांकि, यह अनुभव उनके लिए इतना सुखद नहीं रहा था क्योंकि ओवर की पहली ही गेंद फेंकते वक्त वह घायल होने से बाल-बाल बचे थे। गेंदबाजी करते वक्त उनका टखना मुड़ गया था।

रोहित शर्मा 14वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए थे तब केकेआर को 42 गेंदों पर जीत के लिए 49 रनों की दरकार थी। पहली ही गेंद फेंकते वक्त रोहित का टखना मुड़ा और वह दर्द से करहाते हुए मैदान पर बैठ गए थे। रोहित को दर्द से देख स्टेडियम में मौजूद उनकी वाइफ रितिका सजदेह भी परेशान हो गई थीं।

इसी दौरान टीवी कैमरे का फोकस रोहित शर्मा की वाइफ रितिका पर गया था उनके चेहरे से साफ पता चल रहा था कि रोहित की तकलीफ उन्हें भी महसूस हो रही थी। हालांकि, बाद में फीजियो की देखरेख के बाद रोहित शर्मा ने बेहतर महसूस किया और गेंदबाजी करते हुए नजर आए। 

रोहित ने उस ओवर में 9 रन खर्चे थे और उन्हें कोई भी विकेट नहीं लिया था। वहीं अगर मैच की बात करें तो मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए थे जवाब में केकेआर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी और मुकाबले को हार गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें