VIDEO: KXIP क्यों बनी 'पंजाब किंग्स'?, कप्तान केएल राहुल ने भावुक मन से बताया कारण

Updated: Thu, Feb 18 2021 12:32 IST
KL Rahul (Image Source: instagram)

IPL 2021: आईपीएल सीजन 14 की शुरुआत से पहले प्रीति जिंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने बड़ा फैसला लिया है। किंग्स इलेवन पंजाब इस साल आईपीएल में एक नए नाम और नए जोश के साथ उतरेगी। किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना नाम बदलकर 'पंजाब किंग्स' कर लिया है। नए नाम को लेकर पंजाब के कैप्टन केएल राहुल ने प्रतिक्रिया दी है।

लाइव चैट शो के दौरान केएल राहुल ने भावुक मन से कहा, 'मुझे किंग्स इलेवन पंजाब नाम पंसद है लेकिन टीम 11 खिलाड़ियों से कहीं ज्यादा है। हम सब एक परिवार हैं हम सब एक यूनिट हैं। नाम में थोड़ा सा बदलाव टीम को नुकसान नहीं पहुंचाएगा। मुझे पूरा विश्वास है कि नाम बदलने के साथ ही इस साल हमारा भाग्य भी जरूर बदेलगा।'

वहीं पंजाब टीम की को-ओनर प्रीति जिंटा ने भी इसपर रिएक्ट किया है। प्रीति जिंटा ने कहा, ' किंग्स इलेवन पंजाब नाम हमें पसंद था लेकिन कई बार हम लोगों को ऐसा कहते सुनते थे कि हमें kxip टीम पसंद है या फिर kxi पंसद है। उस नाम में कहीं न कही कुछ मिस लगता था इसलिए हमनें नाम बदलने का फैसला किया था।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Punjab Kings (@punjabkingsipl)

आईपीएल सीजन 13 खास नहीं रहा था टीम के लिए: पंजाब की टीम का आईपीएल 13वें सीजन का सफर कुछ खास नहीं रहा था। बीते साल पंजाब की टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर रही थी। हालांकि शुरुआती मुकाबलों में हार के बाद टीम ने बाकी बचे मुकाबलों में अच्छा खेल दिखाया था। टीम ने बीते सीजन 14 में से 6 मुकाबले जीते थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें