VIDEO: केएस भरत का अटपटा व्यवहार, यशस्वी जायसवाल के पैर उठाने का करते रहे इंतजार
IPL 2021: क्रिकेट के खेल में कई नियम हैं जो इस जेंटलमैन गेम को चलाने में मदद करते हैं। फिर भी बहुत सारे ऐसे क्षेत्र अभी भी छूटे हुए हैं जिनपर किसी का बस नहीं चलता है। एक ऐसा ही वाक्या जो हाल ही में सुर्खियों में रहा जब इसी तरह की एक और घटना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान सामने आई जिसपर शायद ही किसी का ध्यान गया हो।
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन, इस दौरान आरसीबी के विकेटकीपर का एक इशारा जिसने कमेंटेटरों का भी ध्यान खींचा। राजस्थान की पारी के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद के बाद, जिसे ग्लेन मैक्सवेल ने फेंका था, बल्लेबाज ने सीधे फील्डर की ओर को शॉट। फील्डर ने गेंद को कलेक्ट करते हुए उसे कीपर केएस भरत के पास फेंका।
हालांकि, बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल द्वारा रन लेने का कोई प्रयास नहीं किया गया, लेकिन आरसीबी के विकेटकीपर भरत ने यहां चालाकी करी। बेल्स को गिराने से पहले भरत बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के पैर उठाने का इंतजार करते रहे। जैस ही बल्लेबाज ने पैर उठाया वैसे ही भरत ने गिल्लियां उड़ा दी। हालांकि, आरसीबी ने इसके लिए अपील नहीं की थी लेकिन, अगर वह इसके लिए अपील करती तो फिर बल्लेबाज मुश्किल में पड़ सकता था।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
इस वाक्ये को देखने के बाद कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि जब बल्लेबाज ने रन लेने का कोई प्रयास नहीं किया तो फिर बैंगलोर के विकेटकीपर को ऐसा करने की कोई आवश्यकता नहीं थी। वहीं अगर मैच की बात करें तो आरसीबी की टीम ने इस अहम मुकाबले में बड़े ही आसानी से राजस्थान को 7 विकेट से हरा दिया था।