IPL 2021: पहले हाफ तक सबसे ज्यादा रन, विकेट, सबसे लंबा छक्का व अन्य बड़े रिकॉर्ड पर एक नजर

Updated: Sat, Sep 18 2021 09:55 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत कल(19 सितंबर) से होगी जहां पहला मुकाबला गत विजेता मुंबई इंडियंस और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।

9 अप्रैल को शुरू हुए आईपीएल 2021 में 29 मैच ही खेले गए थे कि कई टीमों में कोरोना की खबर आई और इस टूर्नामेंट को अब यूएई में बचे हुए 31 मैचों के साथ पूरा किया जाएगा।

एक नजर डालते हैं पहले चरण में टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन, विकेट, कैच व अन्य बड़े रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ियों पर।

सबसे ज्यादा रन - दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले भारत के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन ने अभी तक इस सीजन के 8 मैचों में कुल 380 रन बनाए है। इसके दौरान धवन के बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले है और उनका स्ट्राइक रेट 134.27 रहा है।

सबसे ज्यादा विकेट - विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलने वाले हर्षल पटेल ने इस सीजन अभी 7 मैचों में 15.11 की औसत से कुल 17 विकेट चटकाए है। इस दौरान उन्होंने एक मैच में 5 विकेट निकालने का कारनामा भी किया है। इस दौरान पटेल की इकॉनमी 9.17 की रही है।

सबसे ज्यादा छक्के - पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने 2021 के सीजन में अभी तक 7 मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से कुल 16 छक्के निकले हैं। राहुल के नाम अभी तक इस दौरान 331 रन भी दर्ज है।

सबसे ज्यादा कैच - चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले भारत के शानदार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इस सीजन के 7 मैचों में कुल 8 कैच लपकने का कारनामा किया है।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

सबसे लंबा छक्का - मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने इस सीजन में अभी तक का सबसे लंबा छक्का जड़ा है जो 105 मीटर लंबा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें