आईपीएल में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा तो वहीं दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स से टकराएगी।

Advertisement

बात करे शाम वाले मुकाबले की तो इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं। आईपीएल में धोनी ने अभी तक 199 मैचों में कप्तानी कराई है और इस मैच में मैदान पर उतरते ही वो बतौर कप्तान आईपीएल में 200 मैच पूरा कर लेंगे।

Advertisement

धोनी ने अभी तक 199 मैचों में कप्तानी की हैं जिसमें उन्हें 119 में जीत तो वही 79 में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच बेनतीजा रहा है।

धोनी के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा कप्तानी करने का रिकॉर्ड आरसीबी के विराट कोहली के नाम हैं जिन्होंने कुल 136 मुकाबलों में टीम के लिए कप्तानी की कमान संभाली है। तीसरे स्थान पर गौतम गंभीर का नाम हैं जिन्होंने केकेआर और दिल्ली दोनों की कप्तानी करते हुए कुल 129 मैच खेले हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी पीछे नहीं हैं और उन्होंने 126 मुकाबलों में टीम के लिए कप्तानी करने का कारनामा किया है।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहले से ही प्लेऑफ में जगह बना ली है और वो चाहेगी कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में वो जीत हासिल करे और फाइनल में पहुंचने का 2 मौका साथ रखे।

Advertisement

लेखक के बारे में

Shubham Shah
Read More
ताजा क्रिकेट समाचार