IPL 2021: मुंबई इंडियंस VS आरसीबी संभावित प्लेइंग XI, एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन और रिकॉर्ड्स से जुड़ी पूरी जानकारी
मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस 9 अप्रैल (शुक्रवार) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2021 का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 7.30 बजे शुरू होगा। पिछले सीजन मुंबई ने खिताब पर कब्जा किया था,वहीं बैंगलोर चौथे स्थान पर रही थी। आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच अब तक रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग XI के बारे में।
मुंबई बनाम बैंगलोर रिकॉर्ड (MI vs RCB Head to Head)
मुंबई इंडियंस औऱ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल में अब तक कुल 27 मैच खेले गए हैं। जिसमें मुंबई ने 17 और बैंगलोर ने सिर्फ 9 मैच जीते हैं। 1 मैच टाई रहा, जिसमें सुपर ओवर में बैंगलोर की टीम ने जीत हासिल की।
दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मुकाबलों की बात की जाए तो मुंबई ने 4 में जीत हासिल की है। जबकि टाई होने के बाद एक मैच बैंगलोर ने जीता है।
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग XI (Mumbai Indians Probable XI)
क्विंटन डी कॉक फिलहाल क्वारंटीन की प्रकिया से गुजर रहे हैं। उनकी जगह पहले मुकाबले में विस्फोटक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर पारी की शुरूआत कर सकते हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में नाथन कुल्टर नाइल की जगह पीयूष चावला को जगह मिल सकती है। चेन्नई की पीच स्पिनरों के लिए मददगार साबित होती और चावला इस टूर्नामेंट के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से एक हैं।
टीम: क्रिस लिन, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नाथन कुल्टर-नाइल / पीयूष चावला, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग XI (RCB Probabl XI)
देवदत्त पडिक्कल कप्तान विराट कोहली के साथ पारी की शुरूआत करते हुए नजर आ सकते हैं। पडिक्कल अभी कोरोना से ठीक होकर लौटे हैं, अगर वह पूरा फिट महसूस नहीं कर सकते तो उनकी जगह रजत पाटीदार को मौका मिल सकता है। पाटीदार ने बैंगलोर के दोनों प्रैक्टिस मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी।
टीम: देवदत्त पडिक्कल/रजत पाटीदार, विराट कोहली (कप्तान), एबी डी विलियर्स, मोहम्मद अजहरुद्दीन (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिस्टियन, वाशिंगटन सुंदर, काइल जैमीसन, शाहबाज़ अहमद/ नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।
बन सकते हैं कई रिकॉर्ड (Mumbai vs Bangalore Stats Preview)
विराट कोहली (5878) अगर इस मुकाबले में 122 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वो पहले स्थान पर हैं।
शतक के साथ ही कोहली (5 शतक) आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे। फिलहाल 6 शतक के साथ क्रिस गेल इस लिस्ट में नंबर 1 हैं।
कीरोन पोलार्ड 2 छक्के औऱ जड़ते ही आईपीएल में 200 छक्के पूरे करने वाले छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले क्रिस गेल,एबी डी विलियर्स,एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज क्रिकेटरों ने यह कारनामा किया था।
200 चौके पूरे करने के लिए उन्हें चार चौके और जड़ने होंगे।