IPL 2021: श्रीसंत का आईपीएल खेलने का टूटा सपना, कहा-' जब तक सांस ले रहा हूं हार नहीं मानूंगा'
IPL 2021 player auction: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत का आईपीएल 2021 में खेलने का सपना टूट गया है। आईपीएल 2021 नीलामी में कुल 292 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिन्हें आठ फ्रेंचाइजी द्वारा शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस लिस्ट में श्रीसंत का नाम शामिल नहीं है। आईपीएल नीलामी से बाहर होने पर श्रीसंत ने रिएक्ट किया है।
श्रीसंत ने इंस्टाग्राम लाइव पर आकर कहा, 'मैं बिल्कुल ठीक हूं। इस जीवन के लिए मैं धन्यवाद देता हूं। मुझे जितना भी सपोर्ट मिला उसके लिए तहे दिल से आप लोगों का धन्यवाद। ईमानदारी से कहूं तो मुझे वहां होना चाहिए था लेकिन फिर भी सब ठीक है। मैं कड़ी मेहनत करूंगा जब मैं 8 साल इंतजार कर सकता हूं तो मैं कुछ और वक्त भी इंतजार कर लूंगा।'
श्रीसंत ने आगे कहा, 'मैं आप लोगों से बात कर रहा हूं यकीन मानें मुझे बिल्कुल भी सहानुभुति नहीं चाहिए। मैं बहुत खुश हूं मुझे बस आप लोगों का सपोर्ट और प्यार चाहिए। मैं हार नहीं मानूंगा। मैं 38 साल का हूं। मैं अगले सीजन में खेलने की कोशिश करूंगा और अगले में भी नहीं तो फिर उसके अगले सीजन और फिर उसके अगले लेकिन मैं हार नहीं मानूंगा।'
सपोर्ट के लिए फैंस को कहा धन्यवाद: श्रीसंत ने कहा कि आपको अपने लोगों का सपोर्ट चाहिए होता है लेकिन अगर कुछ चीजें आपके हक में नहीं जाएं तो भी ठीक है। मैं आप लोगों को बता दूं कि जब तक मैं सांस ले रहा हूं तब तक मैं कोशिश करता रहूंगा और मैं हार नहीं मानूंगा। आप सभी लोगों को आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद।