1 रन से जीत के साथ आरसीबी ने IPL 2021 पॉइंट्स टेबल में किया उलटफेर,चेन्नई से छिनी नंबर वन की कुर्सी

Updated: Wed, Apr 28 2021 13:55 IST
Image Source: Google

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मंगलवार को यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 22वें और रोमांचक मुकाबले में बीते सीजन की फाइनलिस्ट दिल्ली कैपिटल्स को एक रन से हराकर पॉइंट्स टेबल में फिर से टॉप स्थान हासिल कर लिया।

बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 171 रनों का स्कोर बनाया और फिर दिल्ली को निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 170 रनों पर रोक दिया।

बैंगलोर की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है और अब वह 10 पॉइंट्स के साथ टेबल में टॉप पर पहुंच गया है। दिल्ली को छह मैचों में दूसरी हार झेलनी पड़ी है और टीम आठ पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है।

चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे नंबर पर मौजूद है। टीम के पास हालांकि अभी एक मैच और बचा हुआ है, जोकि वह बुधवार को खेलेगी और अगर वह जीतती है तो फिर से टॉप पर पहुंच जाएगी।

मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस आठ पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है।

एक नजर डालें ताजा पॉइंट्स टेबल पर

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें