IPL 2021: मैदान पर गेल के साथ आया दीपक हुड्डा-केएल राहुल का तूफान, पंजाब किंग्स ने दिया 222 रनों का लक्ष्य

Updated: Mon, Apr 12 2021 22:03 IST
Image Source: Google

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल के चौथे मुकाबले में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों के कमाल से केएल राहुल की टीम ने 222 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में टीम के कप्तान केएल राहुल ले सबसे ज्यादा 91 रनों की पारी खेली। लेकिन दर्शकों ने सबसे ज्यादा दीपक हुड्डा और क्रिस गेल की बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया। देखें पूरा स्कोरकार्ड

क्रिस गेल ने 28 गेदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 40 रन बनाए। वहीं दीपक हुड्डा ने अपनी बल्लेबाजी का अदभुत कला का दिखाते हुए मात्र 28 गेंदों में 64 रनों की तूफानी पारी खेली।

टीम के लिए डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा क्रिस मॉरिस के खाते में दो विकेट तो वहीं रियान पराग एक विकेट चटकाने में कामयाब रहें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें