VIDEO: 'अब तो तुम मेरी फोटो लोगे, पहले तो कभी नहीं लेते थे'

Updated: Thu, Sep 23 2021 16:30 IST
kartik tyagi (Image Source: Twitter)

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 2 रनों से रोमांचक मुकाबले में हराया था। राजस्थान रॉयल्स को मिली इस अनोखी जीत के हीरो 20 साल के कार्तिक त्यागी रहे थे। कार्तिक त्यागी ने इस मैच के आखिरी ओवर में 4 रन बचाकर राजस्थान रॉयल्स को असंभव सी लगने वाली जीत दिलाई थी।

इस रोमांचक जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी खुदको अपनी खुशी जाहिर करने से रोक नहीं पाए थे। इस पल को सेलिब्रेट करते वक्त जब कैमरा कार्तिक त्यागी की ओर गया तो उन्होंने कहा, ' मुझे तो भरोसा ही नहीं हो रहा है। अब तो तुम मेरी फोटो लोगे, पहले तो कभी लेते नहीं थे। भाई ये लोग कभी मेरी तस्वीर नहीं लेते थे।'

राजस्थान रॉयल्स ने सेलिब्रेशन के इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। यह वीडियो काफी मजेदार है जिसमें कार्तिक त्यागी और चेतन सकारिया बिना शर्ट पहने डांस करते नजर आ रहे हैं और यशस्वी जायसवाल उनका साथ दे रहे हैं। यशस्वी जायसवाल इस वीडियो में काफी भावुक भी नजर आते हैं।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

कुमार संगाकारा ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला: इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स टीम के डायरेक्टर कुमार संगाकारा ने कहा, 'जीवन में कभी ऐसा नहीं कहा जा सकता कि कोई व्यक्ति किसी चीज का हकदार है या नहीं। अगर ऐसा होता तो हम आज इस मूड में नहीं होते, लेकिन जीत तो जीत है और हम इसका भरपूर मजा लेंगे।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें