IPL 2021 - राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स , Blitzpools फैंटेसी XI टिप्स

Updated: Fri, Apr 23 2021 17:34 IST
Image Source: Google

आईपीएल के 18वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। दोनों ही टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार मिली है।

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, 18वां मुकाबला, Match Details:

  • दिन्नांक - 24 अप्रैल, 2021
  • समय - शाम 7:30 बजे
  • स्थान - वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, 18वां मुकाबला, मैच प्रीव्यू:

चेन्नई सुपरकिंग्स

इस सीजन में अभी तक राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी कई मैचों में फेल रही है। टीम की बल्लेबाजी एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। टीम के कप्तान संजू सैमसन शुरूआत मिलने के बाद उसे बड़े स्कोर में तब्दिल नहीं कर पा रहे हैं। बटलर भी कई मैचों से फ्लॉप रहे हैं और अगर राजस्थान को अच्छा प्रदर्शन करना होगा तो बटलर का चलना बेहद जरूरी है। राजस्थान की टीम मनन वोहरा की जगह यशस्वी जयसवाल को जगह दे सकती है।

क्रिस मॉरिस ने अभी तक अपनी गेंदबाजी से सभी को निराश किया है। मुस्ताफिजुर रहमान भी पहले जैसा छाप छोड़ने में विफल रहे है। टीम को श्रेयष गोपाल की जगह किसी और को शामिल करने के बारे में सोचना चाहिए।

कोलकाता नाइट राइडर्स -

चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में कोलकाता का बल्लेबाजी क्रम ढ़ह गया था और अंत में एक विशाल लक्ष्य का पिछा कर रही केकेआर को 18 रनों से मात मिली। 

टीम के टॉप ऑर्डर के बिखर जाने के बाद दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसल और पैट कमिंस मैच को बेहद करीब ले गए। इयोन मोर्गन कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी फेल हो रहे हैं।

पैट कमिंस की मौजूदगी में तेज गेंदबाजी आक्रमण अच्छा दिखता है लेकिन अन्य कोई भी गेंदबाज दिशा से गेंदबाजी नहीं कर पा रहा है। आने वाले मैच में वरूण चक्रवर्ती की जगह कुलदीप यादव को जगह मिल सकती है।

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, 18वां मैच Head To Head 

  • कुल मैच - 22
  • केकेआर - 12
  • राजस्थान रॉयल्स -10

केकेआर बनाम राजस्थान रॉयल्स, 18वां मैच - टीम न्यूज

राजस्थान रॉयल्स - टीम में किसी भी खिलाड़ी को चोट को लेकर कोई भी समस्या नहीं है।

कोलकाता नाइट राइडर्स - टीम के सभी खिलाड़ी मैच के लिए उपलब्ध है।

केकआर बनाम राजस्थान रॉयल्स,18वां मैच - पिच रिपोर्ट

यह पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद शानदार है। साथ ही नई गेंद से यहां तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। यहां बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को सतर्क रहना पड़ता है। कारण यह है कि इस मैदान पर बड़े से बड़े स्कोर का पिछा करना थोड़ा आसान है।

केकेआर बनाम राजस्थान रॉयल्स, 18वां मैच - संभावित प्लेइंग इलेवन -

राजस्थान रॉयल्स - जोस बटलर, मनन वोहरा / यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), शिवम दूबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, श्रेयस गोपाल / कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान

कोलकाता नाइट राइडर्स - नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, वरुण चक्रवर्ती / कुलदीप यादव, प्रसीद कृष्णा

केकआर बनाम राजस्थान रॉयल्स Blitzpools फैंटेसी इलेवन -

  • विकेटकीपर - संजू सैमसन, दिनेश कार्तिक
  • बल्लेबाज - नीतीश राणा (उप-कप्तान), राहुल त्रिपाठी, डेविड मिलर
  • ऑलराउंडर - आंद्रे रसल (कप्तान), क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया
  • गेंदबाज - पैट कमिंस, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान

Create Your Blitzpools Fantasy XI Now


 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें